फ्री इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग

इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग free Electrician Training In Hindi 1 » फ्री इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग

दोस्तों हमारा यह Free Electrician Basic Training Course उन लोगों के लिए है, जो हाल ही में ITI Electrician या Electrical Diploma पास हो चुके हैं। और जो इलेक्ट्रिकल्स का काम जैसे कि House wiring, Home Appliances Repainting, House Wiring में होने वाले फोल्ट्स पता करना और उन्हें ठीक करेने का काम करना चाहते हैं। या फिर Electrician का काम तो करते हैं, लेकिन उन्होंने कोई कोर्स नही किया या ट्रेनिंग नही ली हो।

आपको महारे इस कोर्स में बेसिक इलेक्ट्रिकल की भी जानकारी शुरवात से मिलेगी। और यह सब आप Free में सिख सकते हैं।

दोस्तों पिछले 2-3 सालों में कोरोना के चलते बहुतों के जॉब्स चले गए। उनमेसे शायद शायद आप भी एक हो। आपको जॉब नही मिल रहा लेकिन आप थोड़ा बहुत इलेक्ट्रिकल्स के काम जानते हैं। अगर आपने थोड़ी मेहनत और कि तो आप जॉब्स से ज्यादा Electrician के काम से कमा सकते हैं। Electricin का काम ऐसा काम है। कि जिसकी हर कहीं जरूरत होती है।

तो दोस्तों हमारे Free Electrician Basic Training Course में आप सीख पाएंगे

बेसिक इलेक्ट्रिकल्स
विरिंगस के प्रकार
वायरिंग में होने वाले फाल्ट फाइंडिंग & Repirimg
होम एप्लाइंसेस रिपेयरिंग

3.9/5 - (15 votes)
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: